Greater NoidaGreater noida news
ब्रेकिंग। नोएडा से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 96 एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में लगी आग, बस में सवार थे 60 यात्री

ग्रेटर नोएडा। आज दिनांक 15/11/2023 को समय करीब 15:15 बजे सूचना मिली कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 96 एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में आग लगी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो बस में आग लगी हुई थी सभी सवारी बाहर निकल गई, कोई जनहानि नहीं हुई। लगभग 60 सवारी थी, बस नंबर UP 53 GT 2907 जो सेक्टर 37 से चलकर सिवान बिहार के लिए जा रही थी, बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगा बताया गया। कोई जनहानि नहीं है। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियों द्वारा आग को बुझा दिया गया।