बोर्ड बैठक में कासना मार्केट में 91 दुकानों के निर्माण की हुई स्वीकृति
अधिकारीगण समय से अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर प्रदेश सरकार की योजनाओं का जनता तक पहुचाएं लाभ। अमित चौधरी
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को कार्यालय जिला पंचायत सभागार में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें सांसद डाॅ महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जर्नादन सिंह, सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी, मोहिनी, जयवती नागर, सुनील भाटी, ब्लाक प्रमुख जेवर, नामित व मनोनीत प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनिरीक्षित बजट आय 98873646 रूपये एवं व्यय 95388536 रूपये तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 का मूल बजट आय 1054000 रूपये एवं व्यय 95648356 रूपये की धनराशि का बजट सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया। उक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 की विकास परियोजना एवं जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 853 करदाताओं पर कर सूची का अनुमोदन किया गया। साथ ही आय बढ़ाने की दृष्टि से कासना मार्केट में 91 दुकानों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर सांसद डा० महेश शर्मा द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप समस्त अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा बोर्ड बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने व प्रकरण को शासन को सन्दर्भित करने के निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी ए के सिंह द्वारा किया गया। अन्त में अध्यक्ष द्वारा समस्त प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों व समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक समाप्त करने की घोषणा की।