BulandshahrGautambudhnagar

जिला पंचायत बुलंदशहर की हुई बोर्ड बैठक,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया,सांसद भोला सिंह,विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, सी पी सिंह, संजय शर्मा, लक्ष्मीराज़ सिंह हुए शामिल 

जिला पंचायत बुलंदशहर की हुई बोर्ड बैठक,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया,सांसद भोला सिंह,विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, सी पी सिंह, संजय शर्मा, लक्ष्मीराज़ सिंह हुए शामिल

शफी मौहम्मद सैफी

बुलन्दशहर। जिला पंचायत बुलंदशहर की बोर्ड बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत डॉक्टर अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में आहूत की गई इसका संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा किया गया जिसमें सांसद भोला सिंह, स्याना के विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी,डिबाई के विधायक सी पी सिंह,अनूपशहर के विधायक संजय शर्मा,सिकंदराबाद के लक्ष्मीराज़ सिंह शामिल हुए इस बैठक में 52 जिला पंचायत सदस्य में से 49 सदस्य शामिल हुए।बैठक में गत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि, जिला पंचायत का अनुपूरक बजट वर्ष 2023 – 24, मूल बजट वर्ष 2024 25 वर्ष 2023 24 की अनुपूरक कार्य योजना, वर्ष 2024 – 25 की कार्य योजना, जिला पंचायत के विभव एवं सम्पत्ति कर की करदाताओं से वसूल की जाने वाली धनराशि की पुष्टि मुख्यमंत्री के घोषणा में शामिल ग्राम परवाना तहसील स्याना में शहीद कर्नल आशुतोष की स्मृति में “गौरव द्वार” बनवाये जाना, जनपद बुलन्दशहर की जिला योजना वर्ष 2024-25 के प्रस्तावों पर विचार किया जाना स्वीकृत हुआ । अध्यक्ष डॉ.अंतुल तेवतिया द्वारा सांसद, विधायकगण, सदस्यगण जिला पंचायत, समस्त अधिकारीगण / कर्मचारीगण एवं पत्रकार बन्धुओं का बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को विश्व गुरु बनाने का है उसी के तहत हम काम कर रहे हैं और हमारा पूरा प्रयास है कि जिला पंचायत द्वारा सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किया जाएं और विकास कार्य हो भी रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button