GautambudhnagarGreater noida news

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक

ग्रेटर नोएडा। जिला पंचायत की बोर्ड अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ० अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में आहूत की गयी, जिसमें सांसद डॉ० भोला सिंह , विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा , विधायक अनूपशहर संजय शर्मा , विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मीराज सिंह , समस्त सदस्यगण जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुखगण, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे । उक्त बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा किया गया ।

बैठक में गत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि, संशोधित बजट वर्ष 2024-25 की स्वीकृति पर विचार, मूल बजट वर्ष 2025-26 की स्वीकृति पर विचार, पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत बुलन्दशहर की वर्ष 2024-25 की संशोधित अनुपूरक कार्य योजना विचारार्थ / स्वीकृतार्थ, 15वाँ केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत, बुलन्दशहर की वर्ष 2024-25 की संशोधित अनुपूरक कार्य योजना विचारार्थ / स्वीकृतार्थ, पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वाँ केन्द्रीय वित्त आयोग (टाइड / अनटाइड ) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार, जनसुनवाई (आई०जी०आर०एस० पोर्टल) / मा० समितियों / शासन स्तर / जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों / पत्रों की स्वीकृति पर विचार, जिला पंचायत, बुलन्दशहर की वर्ष 2024-25 की सम्पत्ति एवं विभव कर / प्रस्तावित कर निर्धारण सूची विचारार्थ/स्वीकृतार्थ, ORMS Portal पर आर्किटेक्ट पैनलमेंट (वास्तुकार पंजीकरण) शुल्क की स्वीकृति पर विचार, जिला पंचायत क्षेत्रान्तर्गत आवासीय / व्यवसायिक / भूमि की प्लाटिंग आदि की रजिस्ट्री में स्टाम्प शुल्क का 2 प्रतिशत धनराशि जिला पंचायत में जमा कराये जाने की स्वीकृति पर विचार, ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत जिला पंचायत की निजी आय ( जिला निधि) से लगने वाले मेलों में पार्किंग शुल्क वसूली किये जाने की स्वीकृति पर विचार किया गया। साथ ही जिन विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे, उनके सम्बन्ध में मा० सदन द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सम्बन्धित विभाग के अपर मुख्य सचिव को सूचित करते हुए यथोचित कार्यवाही किये जाने हेतु पत्राचार करने के निर्देशित दिये गये । अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा सांसद , विधायकगण, सदस्यगण जिला पंचायत, समस्त अधिकारीगण / कर्मचारीगण, जिला पंचायत एवं पत्रकार बन्धुओं का बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए दिनांक 25.01.2025 को बोर्ड बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी ।

Related Articles

Back to top button