GautambudhnagarGreater noida news

जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के यंग सोशल रेस्पोंसिबिलिटी क्लब के रक्तदान शिविर में सेना के लिए जुटाया रक्त

जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के यंग सोशल रेस्पोंसिबिलिटी क्लब के रक्तदान शिविर में सेना के लिए जुटाया रक्त

भारतीय सेना के सहयोग से सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण

ग्रेटर नोएडा ।जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने आर्म्ड फोर्सेज ट्रांसफ्यूजन सेंटर Forces, नई दिल्ली और यूथ सोशल रेस्पोंसिबिलिटी क्लब, जीएल बजाज के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह पहल भारतीय सेना के साथ संस्थान की लगातार तीसरी वर्षगांठ है, जो समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है।शिविर का उद्घाटन डायरेक्टर डॉ सपना राकेश ने किया। डॉ. सपना राकेश ने कहा “भारतीय सेना के सहयोग से यह पहल केवल रक्तदान नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का प्रतीक है। हमारे विद्यार्थी और फैकल्टी इस महान कार्य से जुड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश दे रहे हैं।”इस शिविर में विद्यार्थियों से लेकर फैकल्टी तक सभी दानदाताओं ने “रक्तदान महादान है” की भावना को जीवंत किया। इस वर्ष कुल 124 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो करुणा, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल है।जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा—”भारतीय सेना के साथ इस तरह का सहयोग संस्थान के लिए गर्व की बात है। इस शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं ने मानवता और देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की है। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा।” वाईएसआर क्लब के पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं, विद्यार्थियों, फैकल्टी और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि एक छोटा-सा प्रयास भी किसी के जीवन की बड़ी उम्मीद बन सकता है।

Related Articles

Back to top button