रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा एवं इंटरेक्ट क्लब प्रज्ञान स्कूल द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा एवं इंटरेक्ट क्लब प्रज्ञान स्कूल द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने इंटरेक्ट क्लब प्रज्ञान स्कूल के सहयोग से आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा परिसर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर का आयोजन स्कूल की वार्षिक प्रदर्शनी (Annual Exhibition) एवं पी.टी.एम. (PTM) के अवसर पर किया गया, जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों व आगंतुकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 40 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक होगा। रोटरी सदस्यों ने प्रज्ञान स्कूल के प्रबंधन, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के सहयोग और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवीयता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो० ऋषि के अग्रवाल, चार्टर प्रेसिडेंट रो० एम.पी. सिंह, क्लब ट्रेनर व पूर्व अध्यक्ष रो० सौरभ बंसल, क्लब सेक्रेटरी रो०निखिल गर्ग, रो० रंजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष रो० अतुल जैन, रो० यतेंद्र अवाना , क्लब ट्रेज़र रो० राहुल शर्मा, रो० यतेंद्र चौहान एवम रो० शोभित चौधरी उपस्थित रहे।