GautambudhnagarGreater noida news

डीसीजे ग्रुप के निदेशक अवनीश सिंह विसेन द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

डीसीजे ग्रुप के निदेशक अवनीश सिंह विसेन द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा ।डीसीजे ग्रुप के निदेशक अवनीश सिंह विसेन के आह्वान पर 22 फ़रवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा अजय पोली लिमिटेड, चेन्नई अजय पोली लिमिटेड, देहरादून एन्क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे अजय पोली लिमिटेड में आयोजित शिविर में 350 रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शनिवार को आयोजित हुए रक्तदान शिविर में प्रत्येक व्यक्ति ने 1 यूनिट रक्त दिया। कंपनी के सभी कर्मचारियों और अन्य लोगों ने शिविर में शामिल होकर अपनी उपस्थिति महसूस कराई। साथ ही उन्होंने रक्तदान किया। इसके अलावा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार बांटा गया। शिविर में मौजूद डीसीजे ग्रुप के डायरेक्टर अवनीश सिंह विसेन ने जुड़े हुए स्वयंसेवकों और कर्मचारियों से आग्रह किया उन्होने कहा कि सफलता का सहि मातलब यह नही है कि हमने क्या कमाया या क्या अर्जित किया बल्कि हमने लोगो को अपने समाज को क्या वापस दिया रक्त दान के माध्यम से हम किसी के परिवार कि खुशी का कारण बनते है उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि यह मानव शरीर में ही निर्मित होता है उसे नज़रअंदाज़ करने के बजाय ज़रूरतमंदों की मदद करने को आगे आये। आपका प्रयास किसी की ज़िन्दगी बचा सकता है। अवनीश सिंह विसेन ने रक्तदाताओं का धन्यवाद् किया।इस शिविर मे अवनीश सिंह विसेन के साथ-साथ इस कंपनी के सीएफओ दीपक गर्ग एवं सभी डिपार्टमेंट हेड्स राहुल कुमार, सुधीर कुमार, सुरेन्द्र कुमार नेगी, जीवीआर राजन, अभिजीत मिराजकर, विनीत राय, विकास राजोरा, शिवपूजन सिंह, संदीप गौतम आदि ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

Related Articles

Back to top button