महिला उन्नति संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
महिला उन्नति संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।महिला उन्नति संस्था ने गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित महिलाओं और बच्चियों के लिए एसएस हॉस्पिटल, सेक्टर 49, नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गौतमबुद्ध नगर की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत कई जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।आज के शिविर में स्वयं प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने रक्तदान किया। रेनू बाला शर्मा ने, स्वीटी अग्रवाल की मुहिम को गति लाने के लिए, सभी गौतम बुध नगर की महिलाओं से आगे आकर रक्तदान में सहभागिता करने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चियों को लाभ मिल सके और उनके जीवन की रक्षा भी की जा सके। महिला उन्नति संस्था ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया।



