बिलासपुर के फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बिलासपुर के फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर चैरिटेबल सेंटर की तरफ से बिलासपुर के फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस बारे में हमें ब्लड सेंटर से मृदुल वर्मा ने बताया कि हम विभिन्न स्थानों पर इस तरह के कैंप लगते हैं उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है आपका दिया हुआ रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल से जुड़े माजिद अली ने बताया कि इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया और रक्तदान किया उन्होंने कहा कि रक्तदान का बहुत अधिक महत्व है लोगों को उसके बारे में समझना चाहिए क्योंकि एक बूंद खून कई आदमियों की जान बचा सकता है।इस मौके पर डॉक्टर शमा महताब,धीरज यादव, अभिषेक प्रजापति,शिवाकांत शर्मा, कपिल भाटी, काशान ख़ान,वाजिद अली,गुलजार, सदाकत खान, सलमान सैफी वसीम सलमानी भी मौजूद रहे



