GautambudhnagarGreater noida news

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में NSS स्थापना दिवस पर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में NSS स्थापना दिवस पर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

ग्रेटर नोएडा।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित NSS स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार लॉबी में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक चला, जिसमें विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में 125 से अधिक यूनिट रक्त का पंजीकरण हुआ, जो विश्वविद्यालय परिवार की समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण है।रक्तदान शिविर के साथ-साथ NSS परियोजना प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, साइबर साक्षरता, आदर्श ग्राम योजना और भारत को जानो जैसे दस प्रमुख प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए। इन प्रदर्शनों ने विद्यार्थियों को समाज की विविध समस्याओं को समझने और उनके समाधान की दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।मुख्य समारोह अपराह्न 3:30 बजे मुख्य सभागार–1 में प्रारंभ हुआ। इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नुक्कड़ नाटक, और ‘विकसित भारत क्विज़’ का आयोजन किया गया। दिन का विशेष आकर्षण रहा साइबर हाइजीन अभियान का शुभारंभ और साइबर हाइजीन पत्रिका का विमोचन, जिसे विद्यार्थियों और अतिथियों ने सराहा।समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में राघवेन्द्र कुमार (हेलमेट मैन ऑफ इंडिया), मनीषा सिंह (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, गौतमबुद्ध नगर), डॉ. अनिल कुमार सिंह (पूर्व NSS कार्यक्रम समन्वयक, जेएनयू) और माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह शामिल रहे। सभी अतिथियों ने स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों को समाजसेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।NSS कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गौरव कुमार ने रक्तदान शिविर और सभी गतिविधियों की सफलता पर स्वयंसेवकों की प्रशंसा की और बताया कि NSS GBU आगे भी स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में ठोस कदम उठाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button