21 फरवरी को होने वाली महापंचायत को लेकर भाकियू की हुई बैठक, ट्रैक्टरों से जिला मुख्यालय पहुंचेंगे किसान
21 फरवरी को होने वाली महापंचायत को लेकर भाकियू की हुई बैठक, ट्रैक्टरों से जिला मुख्यालय पहुंचेंगे किसान
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। 21 फरवरी को होने वाली महापंचायत को लेकर ग्रेटर नोएडा के ऑफिस पर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता ज्ञानी सरपंच व संचालन सुनील प्रधान ने किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 21 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से ट्रैक्टरों के साथ किसान जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचेंगे जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा जब तक धरना प्रदर्शन होता रहेगा गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समय पिछले काफी समय से चली आ रही है जिन पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा कल की महापंचायत में अहम निर्णय लिए जाएगे इस मौके पर मटरू नागर राजे प्रधान राजीव मलिक अनित कसाना भगत सिंह प्रधान विनोद पंडित योगेश भाटी सुबे राम मास्टर सचिन कसाना अमित डेढा ललित चौहान अमरजीत प्रधान रवि मोहियापुर नरेंद्र नागर कोशिंदर चाहत राम मास्टर चंद्रपाल बाबू जी सुभाष सिलारपुर अविनाश तवर सुंदर भूडा अमित जैलदार अरविंद अमित नम्बरदार योगेश खलीफा अतुल चौहान योगी नंबरदार नगेश चपराना कपिल मुखिया अमित सुल्तानपुर राजू चौहान तारा सिह सोनू ममूरा महेश खटाना पवन नागर अजीपाल नंबरदार इंद्रीश तुगलपुर जित्ते बैसला टिंकू इलाहाबास अंकुर तुगलपुर शमशाद शरीफ हरेंद्र बिसरख अरविंद पीतम सिंह हसरत प्रधान आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे