किसानों पर हो रहे अत्याचार और जुल्म के विरोध में और किसानों की मांगों के समर्थन में भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
किसानों पर हो रहे अत्याचार और जुल्म के विरोध में और किसानों की मांगों के समर्थन में भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की जिला गौतमबुद्धनगर की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व राष्ट्रीय महासचिव मनोज नागर के निर्देशानुसार किसानों पर हो रहे अत्याचार और जुल्म के विरोध में और किसानों की मांगों के समर्थन में पूर्व नियोजित कार्यक्रम टोल फ्री करने पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल को फ्री करने के लिए दनकौर कार्यालय से जैसे ही चले तो रास्ते में बिजली घर पर ही थाना अध्यक्ष दनकौर ने अपनी पूरी टीम के साथ रोक लिया और पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल पर ना जाने के लिए आग्रह किया काफी देर आग्रह करने के बाद संगठन के लोगों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दनकौर कोतवाल संजय सिंह को दिया । इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष इरफान प्रधान, युवा जिला अध्यक्ष अनुज नागर,पवन शर्मा,आसिफ भाटी, अलाउद्दीन,डा. उमर मो.,मोनू कसाना,जुल्फी,डा.अलीहसन विकल प्रधान आदि लोग शामिल रहे ।