GautambudhnagarGreater Noida

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की मुलाकात,होमबायर्स की समस्या से अवगत कराया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की मुलाकात,होमबायर्स की समस्या से अवगत कराया।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। लखनऊ में हुई इस मुलाकात में राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा उपमुख्यमंत्री को क्षेत्र में चल रही होमबायर्स की समस्या से अवगत कराया। गोपाल कृष्ण जी द्वारा उप मुख्यमंत्री को होम बायर्स की हर एक समस्या के समाधान के साथ बने व्हाइट पेपर को भी भेंट किया एवं उस पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त गौतमबुधनगर एवं नोएडा सेक्टर 39 स्थित जिला चिकित्सालय में आय दिन मरीजों को हो रही समस्याओं से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अवगत कराया जिसपर जल्द सख्त कदम उठाए जाएंगे और उसका लाभ हजारों मरीजों को रोजाना मिलेगा।गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया की होम बायर्स की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी दोनो ही गंभीर हैं और समस्या का समाधान करवाने के लिए अग्रसर हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button