विकलांग मशहूर यूट्यूबर जुहा राशिद की भाजपा नेता सुधीर त्यागी ने की मदद, जुहा ने किया आभार व्यक्त
विकलांग मशहूर यूट्यूबर जुहा राशिद की भाजपा नेता सुधीर त्यागी ने की मदद, जुहा ने किया आभार व्यक्त

ग्रेटर नोएडा। जुहा राशिद का नाम तो आपने सुना होगा जो जेवर क्षेत्र के तिरथली गांव की रहने वाली है और पूरी तरह विकलांग है और बड़ी यूट्यूबर हैं उनके यूट्यूब पर 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं तो वह गुरुवार को गांव मकसूदपुर जिला गौतम बुद्ध नगर से गुज़र रही थीं उन्होंने बताया कि रास्ते में मेरी गाड़ी खराब हो जाने के कारण में किसी के आने का इंतज़ार कर रही थी तभी मुझे सुधीर त्यागी जो राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान कल्याण परिषद व पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी, भाजपा किसान मोर्चा मिले उन्होंने मेरी मदद की और अपनी गाड़ी में बैठा कर अपने साथ घर लेकर गए चाय पिलाई और फिर मुझे मेरे घर ड्राइवर के साथ मुझे घर छुड़वाया जहा राशिद ने उनका आभार व्यक्त किया इस मौके पर सुधीर त्यागी ने हमें बताया कि दिनांक 13 नवंबर 2025 को जब मैं अपने गांव मकसूदपुर, जिला गौतम बुद्ध नगर से शहर की ओर जा रहा था, तो रास्ते में देखा कि जुहा राशिद बिटिया की गाड़ी खराब हो गई थी और उनके पिताजी डॉक्टर साहब स्वयं उनके साथ मौजूद थे। यह मेरे लिए बड़ा सौभाग्य का क्षण था कि आज मुझे उस बिटिया से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।जुहा राशिद जैसी प्रेरणादायी युवती हम सबके लिए मिसाल हैं। जिस समर्पण और कार्यशैली से उन्होंने न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि जेवर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विदेश में भी क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। भगवान से प्रार्थना है कि उन्हें सदा खुशियों और सफलता से नवाजे तथा वह यूं ही तरक्की करती रहें।जुहा राशिद उत्तर प्रदेश के यीडा सेक्टर 29 (तिरथली) की निवासी एक प्रतिभाशाली यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल पर वर्तमान में लगभग 4.2 लाख सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है — उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जुहा राशिद आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और अपने प्रयासों से निरंतर सफलता की नई ऊंचाइयाँ छू रही हैं।



