भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कासना ,पतलाखेड़ा ,बाँजरपुर ,बुलंदखेड़ा ,चचूला ,धनोरी खुर्द ,अमरपुर आदि गाँवों में घर घर जाकर मांगे वोट
भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कासना ,पतलाखेड़ा ,बाँजरपुर ,बुलंदखेड़ा ,चचूला ,धनोरी खुर्द ,अमरपुर आदि गाँवों में घर घर जाकर मांगे वोट
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी/ पूर्व केन्द्रीय मंत्री/ सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने गौतमबुधनगर के जेवर विधानसभा के कासना ,पतलाखेड़ा ,बाँजरपुर ,बुलंदखेड़ा ,चचूला ,धनोरी खुर्द ,अमरपुर आदि गाँवों में घर घर जनसम्पर्क कर देश में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बने, उसके लिये क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों से अपनी जीत के आशीर्वाद को लेकर वोट माँगे । भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 पार का संकल्प मान्य मोदी जी ने एवं प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को विजयी बनाने को सीएम योगी लगे है और तीसरी बार मोदी की सरकार देवतुल्य जनता के बल बनने जा रही । देश में ऐतिहासिक कार्य मोदी जी की सरकार में हुए है। हमारी सरकार में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास कार्य करने काम किया। सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के कार्य मोदी जी ,योगी जी की जोड़ी कर रही है। उन्होंने लोगों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने, कमल पर वोट करने की अपील कर अपने लिये वोट माँगे।दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि डॉक्टर महेश शर्मा जी ने गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र में १० वर्षों में १लाख करोड़ से भी अधिक राशि के कार्य लोकसभा क्षेत्र में हुए है। ज़ेवर एयरपोर्ट से लाखों युवाओं को रोजगार और यहाँ के किसानों को फ़ायदा होगा। खुर्जा पॉवर प्लांट से क्षेत्र को 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने जनता से डॉक्टर महेश शर्मा को पहले से अधिक मतों से जिताने की अपील की । एमएलसी विधायक नरेन्द्र भाटी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है । जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार में आम जन मानस के लिये सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्य हुए है । उन्होंने देवतुल्य जनता से अपील करते हुए तीसरी बार मोदी सरकार और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को बड़ी जीत से विजयी बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि गौतमबुधनगर लोकसभा चुनाव देवतुल्य जनता ऐतिहासिक वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को विजयी बनायेगी।इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र डाढा , जिला पंचायत सदस्य रहे योगेंद्र भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी ,सतेंद्र नागर, विधानसभा प्रत्याशी रहे नरेन्द्र डाढा , लोकमन प्रधान, अतुल शर्मा, कपिल गुर्जर,दिनेश भाटी , कुक्की नागर,समुंदर भाटी, कर्मवीर आर्य, देवा भाटी, ओमकार भाटी, यशु शर्मा,बिजेंद्र प्रधान, प्रमोद प्रधान, विनित बांजरपुर, बिजेन्द्र भाटी पतलाखेड़ा,हरकेश शर्मा, सोनू वर्मा आदि ग्रामवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे