GautambudhnagarGreater Noida

भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा का सेक्टर फाई 3 में योगेश भाटी (अस्तौली) के नेतृत्व में जोरदार स्वागत

भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा का सेक्टर फाई 3 में योगेश भाटी (अस्तौली) के नेतृत्व में जोरदार स्वागत

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर फाई 3 में योगेश भाटी पुत्र अशोक मैनेजर (मैनेजर पटेल इंटर कॉलेज) मूल रूप से अस्तौली गांव के रहने वाले हैं उनके निवास पर सैकड़ो लोग मौजूद थे जहां डॉक्टर महेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि विकास के रास्ते से होकर ही 2047 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा होगा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि दोनों ही नेताओं ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर को कई विकास योजनाएं दी हैं। इनमें जेवर में बनने वाला एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 12 हजार करोड़ से बनने वाला बिजली घर, 1500 करोड़ की लागत से बननी वाली फिल्म सिटी, बोडाकी से परी चौक तक मेट्रो, नोएडा में एलिवेेटिड रोड और म्यूजियम सहित कई ऐसी विकास योजनाएं हैं जो गौतमबुद्धनगर को देश व प्रदेश में अग्रणी बनाती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की कमान सौंपे जिससे देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके इस मौके पर देवेन्द्र बैंसला, राकेश भाटी, समुन्दर भाटी, गजेन्द्र अस्तोली, नरेश चपरगढ़, राहुल पंडित, महेश शर्मा, अभिषेक शर्मा,आजाद सिंह भाटी,रविंद्र भाटी, एम के शर्मा, अनुज चंदीला, हरीश भाटी, शिव सिंह, पवन भाटी, कपिल नंबरदार, दीपक नंबरदार, हरवीर भाटी सुनपेड़ा सहित सैकड़ो लोग मौजद रहे

Related Articles

Back to top button