GautambudhnagarGreater noida news

बिसरख पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेजो का प्रयोग कर जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, बिजली का बिल, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 09 अभियुक्त गिरफ्तार

बिसरख पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेजो का प्रयोग कर जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, बिजली का बिल, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 09 अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से 06 सीपीयू, 02 लैपटॉप गेटवे कम्पनी, 01 फर्जी रेन्ट एग्रीमेंट, 02 फर्जी जन्मप्रमाण पत्र, 01 फर्जी आय प्रमाण, 01 फर्जी पासपोर्ट कापी, 01 एसएससी एडमिट कार्ड, 01 पेटीएम मशीन, 01 बिल बुक, 03 एटीएम कार्ड, 01 क्रेडिट कार्ड, 07 डायरी, 01 सील मोहर, फर्जी बिजली के बिल,जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन बरामद।

ग्रेटर नोएडा। बिसरख पुलिस द्वारा महागुन मार्ट गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शॉप YOY CAPITAL INFRA PVT- LTD से फर्जी दस्तावेजो को प्रयोग कर आधार कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, म्यूचल ट्रैडिंग अकाउन्ट बनाना व लोगो को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 09 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 06 सीपीयू, 02 लैपटॉप गेटवे कम्पनी, 01 फर्जी रेन्ट एग्रीमेंट, 02 फर्जी जन्मप्रमाण पत्र, 01 फर्जी आय प्रमाण, 01 फर्जी पासपोर्ट कापी, 01 एसएससी एडमिट कार्ड, 01 पेटीएम मशीन, 01 बिल बुक, 03 एटीएम कार्ड, 01 क्रेडिट कार्ड, 07 डायरी, 01 सील मोहर, फर्जी बिजली के बिल, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियो के बरामद हुए है।थाना बिसरख पुलिस को लोकल इन्टेलिजेंस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि महागुन मार्ट गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शॉप YOY CAPITAL INFRA PVT- LTD में दुकानदार व उसके साथियो द्वारा गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेजो का प्रयोग कर आम जनता के लोगो के जन्म प्रमाण पत्र, रेन्ट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, म्यूचल ट्रैडिंग अकाउन्ट आदि दस्तावेज बनाने का अवैध काम किया जा रहा है, इस सूचना पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा महागुन मार्ट गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शॉप YOY CAPITAL INFRA PVT- LTD पर छापा मारा गया तो दुकान पर दुकान के मालिक सहित 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तगण द्वारा बताया कि YOY CAPITAL INFRA PVT- LTD अजय जयसवाल की महागुन मार्ट में दुकान है, जिसमें कस्टमर के आवश्यकतानुसार नया आधार कार्ड अपडेट, जन्मप्रमाण पत्र, पेन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने का कार्य किया जाता है।

दुकान मालिक अजय कुमार जयसवाल पुत्र सर्वेश कुमार जयसवाल (शैक्षिक योग्यता एमबीए) कस्टमर से कागजात को तैयार करने का ऑर्डर लेता है जो पिछले 6 साल से महागुन मार्टे में दुकान चला रहा है महीने में लगभग 7 लाख रूपये अवैध रूप से कमाते है। अजय स्वंय और अपने यहाँ पर काम कर रहे कर्मचारियो से दस्तावेजो में एडिटिंग जन सुविधा केन्द्र/डी.जी सेवा की आईडी का प्रयोग कर प्रपत्र तैयार करता है। अंकित कुमार पुत्र राजेश कुमार (शैक्षिक योग्यता बी.सी.ए.) पिछले दो साल से अजय जयसवाल के साथ काम करता है, कम्प्यूटर के माध्यम से दस्तावेजो को एडिट करने का कार्य करता है एवं दुकान के कम्प्यूटर आदि उपकरण की देखभाल करता है।आकाश पुत्र राकेश (शैक्षिक योग्यता बी.ए.) पिछले एक साल से इण्डस इण्ड बैंक में के.वाई.सी. अपडेट करने का काम करता है। फर्जी दस्तावेजो का प्रयोग कर आधार कार्ड/के.वाई.सी करने का कार्य करता है।विशेष कुमार पुत्र बलेश सिंह (शैक्षिक योग्यता बी.कॉम) पिछले एक साल से काम कर रहा है दस्तावेजो में डिटिंग करने का काम करता है। अमित विश्वकर्मा पुत्र राजेश कुमार (शैक्षिक योग्यता बी.ए.) पिछले एक साल से काम कर रहा है। कस्टमर से दस्तावेज प्राप्त कर उस पर आवश्यकतानुसार एडिट करने का काम करता है।

आशुतोष पाण्डे पुत्र योगी पाण्डे (शैक्षिक योग्यता बी.टेक) गाजियाबाद डूण्डा हेडा मे आशू आधार सेवा केन्द्र के नाम से एक अलग दुकान चलाता है और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि बनाने का काम करता है फर्जी दस्तावेज तैयार करन हेतु ये सभी लोग INDPRINT-SHOP नाम की वेबसाइट का यूज करता है।दीपक कुमार पुत्र सतीश त्रिवेदी (शैक्षिक योग्यता बी.ए.) पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा है, फर्जी रेन्ट एग्रीमेंट तैयार कर आधार व पासपोर्ट बनाने का काम करता है तथा आईजीएल बिल में कूटरचना करके फर्जी दस्तावेज तैयार करते है।

शानू पुत्र किशोरी (शैक्षिक योग्यता बी.कॉम) पिछले एक साल से काम कर रहा है जो आन डिमाण्ड फर्जी रेन्ट एग्रामेंट बनाने का काम करता है।सुखपाल इंडसइंड बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है इसकी बेटी ज्योति अजय जयसवाल के साथ मिलकर काम करती है जो अपने पिता के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर इंडसइंड बैंक में कार्यरत कर्मचारी से के.वाई.सी करवाता है।यह सभी लोग फर्जी दस्तावेजो को तैयार कर नया आधार कार्ड अपडेट, जन्मप्रमाण पत्र, पेन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, निवास प्रमाण पत्र आदि तैयार करते है तथा जिनके कागजात पूरे नहीं होते है तो यह अपनी तरफ से फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज लगाकर उसके सरकारी कागजातो को अपडेट करा देते है। अपडेट कराने के लिए केवाईसी हेतु उन कस्टमर को इंडसइंड बैंक क्रोसिंग रिपब्लिक में भेजते है जहाँ बैंक का गार्ड सुखपाल व केवाईसी करने वाला व्यक्ति आकाश आधार कार्ड को बनाता है तथा आवश्यकता अनुसार अपडेट भी करते है। इंडसइंड बैंक में कार्यरत गार्ड सुखपाल की बेटी ज्योति इसी दुकान में नौकरी करती है जो कि अपने पिता सुखपाल के माध्यम से इंडसइंड बैंक में के.वाई.सी. अपडेट करने वाले आकाश से सांठ गाँठ करके आधार कार्ड फर्जी तैयार कराते है इस कार्य के लिए सुखपाल व आकाश रूपये प्राप्त करते है।

Related Articles

Back to top button