GautambudhnagarGreater noida news
बाबा मोहन राम मंदिर प्रांगण में चल रही भागवतकथा के पंचम दिवस के अध्याय में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म
बाबा मोहन राम मंदिर प्रांगण में चल रही भागवतकथा के पंचम दिवस के अध्याय में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म

ग्रेटर नोएडा। ग्राम बिरौडा सेक्टर पाई 1 बाबा मोहन राम मंदिर प्रांगण में चल रही भागवतकथा के पंचम दिवस के अध्याय में व्यास पीठ पर कथावाचक संगीता शास्त्री के मुखारविंद से , भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ।उनका जन्म कंस जैसे अत्याचारी शासक के अंत और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है पंडाल में बैठे महिला पुरुषों ने मंगल गीत गाकर खुशी मनाई इस मौके पर चैनपाल प्रधान राकेश नंबरदार प्रशांत नरेंद्र मावी ओमवीर प्रधान रवि भाटी कंवर सिंह भाटी धर्मवीर नंबरदार गोपी नंबरदार अशोक भाटी प्रमोद मुखिया जितेंद्र भाटी महावीर रतिराम संतराम मौजूद रहे



