GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नॉएडा की बिंदू भाटिया बनी वीजी मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025 की फर्स्ट रनर अप,साईं अक्षरधाम पाठशाला के छात्रों के साथ की ख़ुशी सेलिब्रेट और बाँटी छात्रों को स्कूल ड्रेस

ग्रेटर नॉएडा की बिंदू भाटिया बनी वीजी मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025 की फर्स्ट रनर अप,साईं अक्षरधाम पाठशाला के छात्रों के साथ की ख़ुशी सेलिब्रेट और बाँटी छात्रों को स्कूल ड्रेस

ग्रेटर नोएडा ।नई दिल्ली के होटल फेयरली में आयोजित विजनारा ग्लोबल ग्रुप द्वारा आयोजित वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025 सीजन -6 में ग्रेटर नॉएडा की बिंदू भाटिया ने फर्स्ट रनर अप बनीं और उन्हें क्राउन से नवाजा गया।कई एनज़ीओ से जुड़ीं बिंदू भाटिया गरीब बच्चों के शिक्षा एवं निराश्रित बुजुर्गो के लिए सामाजिक कार्यो के लिए जानी जाती है इस वर्ष प्रतियोगिता का थीम था ड्रीम डेयर एंड बी द क्वीन तथा मिशन था ब्यूटी विथ परपज़ इसके साथ इन्हे सामाजिक सेवा का प्रतिष्ठित अवार्ड मिसेज सोशल स्पार्क 2025 और केटो क्राउड फंडिंग के इन्हे चैरिटी में योगदान के लिए मिसेज फिलांथ्रोपिस्ट 2025 के लिए विजेता घोषित किया गया और इसके लिए अवार्ड प्रदान किया गया।

गरीब बच्चो के शिक्षा और निराश्रित बुजुर्गो के लिए कार्य करने वाली बिन्दू भाटिया के इस पुरस्कार की सूचना से एनज़ीओ के द्वारा संचालित स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई। मंगलवार को इन बच्चों के बीच पहुंची बिंदू भाटिया का स्कूल और बच्चों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।ग्रेटर नॉएडा के साई मंदिर के प्रांगड़ में संचालित साईं अक्षरधाम पाठशाला की संचालिका लक्ष्मी सूर्यकला द्वारा बिन्दू भाटिया द्वारा बच्चों के शिक्षा के लिए किये जाने वाले कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और उनके सम्मान को बच्चों का और स्कूल का सम्मान बताया . बिन्दू भाटिया को इसी इवेंट में रॉयल ग्लैमर का भी अवार्ड दिया गया।नई दिल्ली के होटल फेयरलाइ एंड रिसोर्ट में यह प्रतियोगिता विजनारा ग्लोबल ग्रुप की प्रबंध निदेशिका बिनीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया और उन्होंने बिंदू भाटिया को उनके परफॉर्मेंस और अवार्ड के लिए बधाई दी ।

Related Articles

Back to top button