बिलासपुर की दादी अतरकली प्रजापति 80 उम्र में कर रही बॉलीवुड फिल्म में हिरोइन की दादी का रौल
बिलासपुर की दादी अतरकली प्रजापति 80 उम्र में कर रही बॉलीवुड फिल्म में हिरोइन की दादी का रौल

ग्रेटर नोएडा।बुद्धा क्रियेशन्स ऑफ़ इंडिया के सिनेमा के बैनर द्वारा बन रही बाॅलीबुड फिल्म ” घोड़ी पे चढ़के आना ” की शूटिंग लखनऊ में कंप्लीट की गई है । बिलासपुर के गांव अलौदा की दादी अतरकली प्रजापति ( दादी एके 47) 80 साल की उम्र में हिरोइन की दादी का रौल कर रही है दादी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है इंस्टाग्राम पर (दादी एके – 47) नाम से वायरल है के दादी के 50 हजार फोलोवर्स है अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों की संख्या में फोलोवर्स है। इस फिल्म की शूटिंग जेवर में भी की गई मुंबई, लखनऊ में भी की है बता दें की दादी मुंबई तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चूकी है 80 साल की उम्र में बिलासपुर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है और लोगों के लिए एक्टिंग फिल्म में प्रेरणास्रोत बन रही है । दादी ने फिल्म का ऑडिशन लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर में दिया। दादी के पोते एडवोकेट गौरव अलौदा फिल्म इंडस्ट्री में पहुंचाने में अहम भूमिका रही है गौरव ने बताया की हमें फिल्म में मौका जेवर निवासी विनय आमेरिया की बदौलत मिला है । इस फिल्म के निर्देशक कैलाश मासूम है और निर्माता हैं दासबाबू जयसवाल है। यह फिल्म फुल कामेडी ड्रामा से भरपूर तो है ही और पारिवारिक फिल्म भी है इस फिल्म में बाॅलीबुड के मुख्य किरदार में प्रबुद्ध मासूम , शिवानी कुमारी है दिग्गज कलाकार राजपाल यादव , अरूण बख्शी , राकेश वेदी , पंकज झा, गोविंद पांडे है । यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी । एडवोकेट गौरव अलौदा ने फिल्म निर्देशक निर्माता का का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और बिलासपुर क्षेत्र से अपना आशिर्वाद बनायें रखने की उम्मीदें की ।



