GautambudhnagarGreater noida news

बिलासपुर की बहू शरद शर्मा ने किया कस्बे का नाम रोशन बनीं पीएचडी धारक,जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के 14वें दीक्षांत समारोह में हुईं सम्मानित

बिलासपुर की बहू शरद शर्मा ने किया कस्बे का नाम रोशन बनीं पीएचडी धारक,जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के 14वें दीक्षांत समारोह में हुईं सम्मानित

ग्रेटर नोएडा ।बिलासपुर कस्बे के लिए 3 दिसंबर का दिन बेहद गौरवपूर्ण रहा, जब कस्बे की बहू शरद शर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा में आयोजित 14वें दीक्षांत समारोह में उन्हें पीएचडी डिग्री प्रदान की गई। समारोह में देश के तीन प्रतिष्ठित व्यक्तित्व – भारत सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सिप्ला के सीईओ शिवम पुरी और प्रख्यात वैज्ञानिक एवं पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा – मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।हजारों विद्यार्थियों और अतिथियों से भरे भव्य सभागार में जब मुख्य अतिथियों ने उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की, तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। यह पल न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे बिलासपुर क्षेत्र के लिए गर्व और सम्मान का क्षण बन गया आपको बता दें शरद शर्मा बिलासपुर के राजेंद्र इंटर कॉलेज में शिक्षक रहे सोहनपाल शर्मा की पुत्रवधु हैं और एयरफोर्स में तैनात दीपक कुमार की पत्नी हैं।पीएचडी प्राप्त करने वाली शरद शर्मा ने इस उपाधि को अपनी मेहनत, मार्गदर्शकों के सहयोग और परिवार के निरंतर समर्थन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की राह में उनका साथ देने वाले हर व्यक्ति का यह साझा सम्मान है। समारोह में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया, वहीं सिप्ला के सीईओ शिवम पुरी ने नवाचार और शोध को भारत के भविष्य का प्रमुख आधार बताया। पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा ने शोध कार्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया।बिलासपुर में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने इसे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया। परिवार के घर बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा रहा।इस उपलब्धि के साथ बिलासपुर का नाम एक बार फिर शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सम्मानपूर्वक दर्ज हो गया है।

Related Articles

Back to top button