GautambudhnagarGreater noida news

खेरली नहर पर बिलासपुर चेयरमैनपति संजय भैया ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, कांवड़ियों और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

खेरली नहर पर बिलासपुर चेयरमैनपति संजय भैया ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, कांवड़ियों और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

दनकौर । कस्बा दनकौर व बिलासपुर, खेरली नहर,मंडी श्याम नगर तथा कासना मुख्य मार्ग से होते हुए हजारों की संख्या में गोमुख व हरिद्वार आदि तीर्थ स्थान से बम बम भोले व हर हर महादेव आदि उद्घोष के साथ गंगाजल लाने वाले कांवरियों का सिलसिला जारी है, शिवरात्रि बुधवार को है ये सभी कांवरिये क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे, कांवड़ियों की सुविधा व सुरक्षा एवं साफ सफाई तथा सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाएं रखने हेतु बिलासपुर व दनकौर नगर पंचायत एवं जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य मार्गों एवं सड़कों का निरीक्षण करते रहे और विभिन्न सेवा शिविरों पर मौजूद भी रहे, ताकि किसी को भी असुविधा ना हो।

मंगलवार को बिलासपुर खेरली नहर स्थित डॉक्टर तकी इमाम अस्पताल के सौजन्य से आयोजित शिविर में डॉक्टर की पूरी टीम मौजूद रही इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह चेची के पति संजय भैया चेची के नेतृत्व में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया और इसके अलावा पूरी पुलिस टीम को भी सम्मानित किया गया।मंडी श्याम नगर खेरली नहर कसना रोड कस्बा बिलासपुर की दनकौर में विभिन्न समाजसेवी में धार्मिक संगठनों ने कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर लगाए जिनमें कांवड़ियों के विश्राम खानपान चिकित्सा तथा भजन कीर्तन किए जाते रहे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह पति संजय भैया चेची, सभासद गण एवं इस मौके पर एसडीएम चारुल यादव, एसीपी अरविंद सिंह, दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह, बिलासपुर चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह, एस आई भंवर सिंह, सामाजिक चिंतक व पत्रकार नंद गोपाल वर्मा, हरिओम भाटी, भूपेंद्र सिंह,राहुल राजा भैया, सभासद अरशद खान, भूपेंद्र सिंह, दानिश अब्बासी, शान अब्बासी, मोहित योगी, चंचल जैन, माजिद खान,सोनू गौड़, योगेश, लक्ष्मण,सोनू पेंटर जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button