GautambudhnagarGreater Noida

22 लाख रुपए की लागत से बिलासपुर चेयरमैन ने निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय का किया शिलान्यास

22 लाख रुपए की लागत से बिलासपुर चेयरमैन ने निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय का किया शिलान्यास

शफी मौहम्मद सैफी

दनकौर । कस्बा बिलासपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में था। जर्जर होने के चलते छात्र और छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी हो रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय सिंह द्वारा अपने 47 वें जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नव निर्माण हेतु विद्यालय इमारत का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता सिंह की मौजूदगी में किया गया। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय करीब 22 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। विद्यालय शिलान्यास के दौरान कस्बे के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय सिंह के प्रयासों की काफी प्रशंसा की है। उन्होंने कस्बे के लोगों को विश्वास दिलाया कि कस्बे का चहुमुखी विकास किया जाएगा। उनका कहना है कि जिन वादों के साथ उन्होंने चुनाव लड़ा था सभी वादे पूरे के जाएंगे। संजय सिंह ने बताया कि जल्द ही कस्बे में धोबी समाज की धर्मशाला, मुख्य स्थानों पर स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक शौचालय बनाये जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के बोर्ड्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन सुविधाओं से युक्त पुस्तकालय बनाया जाएगा। उनका कहना है कि कस्बे के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास किया जा रहा है । कस्बे के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय सिंह द्वारा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करना सराहनीय है। कस्बे में प्राथमिक विद्यालय बन जाने के बाद छात्र और छात्राओं को इसका अच्छा लाभ मिलेगा।इस मौके पर अध्यक्ष लता सिंह, पति संजय भैया व ससुर प्रधान धीरज सिंह, मोहम्मद शरीफ सैफी, अरशद ख़ान, दानिश अब्बासी, हाकम सैफी, कपिल,सतपाल भाटी, हाजी तफसीरआलम,मोनू,रवि,सचिन चेची,राहुल,सुबोध प्रधान ,ममता शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button