GautambudhnagarGreater noida news

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, 285 किलोग्राम सरसों का तेल किया सीज व 145 किलोग्राम रसगुल्ला कराया नष्ट, देवला ग्रेटर नोएडा स्थित की रसगुल्ला निर्माणशाला पर मारा गया छापा

जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, 285 किलोग्राम सरसों का तेल किया सीज व 145 किलोग्राम रसगुल्ला कराया नष्ट

07 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु किए संग्रहित, आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा जांच अभियान

गौतमबुद्धनगर। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा देवला ग्रेटर नोएडा स्थित की रसगुल्ला निर्माणशाला पर छापा मारा गया तो विभिन्न दुकानों पर सप्लाई किए जाने के उद्देश्य से अस्वच्छकर दशा में बनाकर गंदे तरीके से भंडारण किए हुए भारी मात्रा में रसगुल्ला पाए गए जिसमें मक्खी मच्छर भी पाए गए, इसके अतिरिक्त सफेद रंग का पावडर भी मिला जिसे उसके द्वारा अरारोट पाउडर बताया गया। इस निर्माणशाला से रसगुल्ला का 01, छेना का 01, सफेद पाउडर का 01 नमूना लेकर शेष लगभग 145 किग्रा रसगुल्ला नष्ट करा दिये गये तथा 80 किग्रा सफेद पाउडर सीज किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय एवं ओ. पी. सिंह की टीम द्वारा बरौला सेक्टर 49 स्थित मां काली जनरल स्टोर से सरसों के तेल का 01 लेकर अवशेष लगभग 285 किग्रा सरसों का तेल प्रथम दृष्टया मिलावटी/मिथ्याछाप प्रतीत होने खरीद बिल प्रस्तुत न किए जाने के कारण सीज कर दिया गया एवं इसके अतिरिक्त बरौला नोएडा स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज से सरसों तेल का 01 नमूना व गली नं-6, मोरना नोएडा स्थित बालाजी स्वीट्स से बेसन के लड्डू का 01 नमूना इसी टीम द्वारा लिया गया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल एवं रविंद्र नाथ वर्मा की टीम द्वारा गेझा सेक्टर 93 नोएडा स्थित मोहित किराना स्टोर से मल्टी सोर्स एडिबल ऑयल का 01 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 07 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Back to top button