GautambudhnagarGreater noida news

भूटानी इंफ्रा ने साइबरथम में समावेशी प्रतिभाओं के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

भूटानी इंफ्रा ने साइबरथम में समावेशी प्रतिभाओं के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

नोएडा।इस गणतंत्र दिवस पर भूटानी इंफ्रा ने देशभक्ति को एक सार्थक उद्देश्य से जोड़ते हुए अपने प्रमुख व्यावसायिक परिसर भूटानी साइबरथम में एक विशेष आयोजन किया। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम पारंपरिक उत्सव से आगे बढ़कर समावेशिता, समानता और सशक्तिकरण का संदेश लेकर आया, जिसमें दिव्यांग कलाकारों की प्रतिभा को सम्मान दिया गया।इस अवसर पर नव उत्थान ग्रुप और उड़ान ग्रुप के कलाकारों ने भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दीं। ये संस्थाएं दिव्यांगजनों की कला और प्रतिभा को मंच देने के लिए काम करती हैं। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उनके आत्मविश्वास, संघर्ष और क्षमता को खूबसूरती से दर्शाया और दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।साइबरथम की भव्य पृष्ठभूमि में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का एक सशक्त मंच बन गया। यहां आए आगंतुकों, कॉरपोरेट प्रतिनिधियों, निवेशकों और साझेदारों ने मिलकर संविधान के मूल्यों- गरिमा, समानता और एकता को सजीव रूप में अनुभव किया।दिव्यांग कलाकारों को इस आयोजन का केंद्र बनाकर भूटानी इंफ्रा ने यह संदेश दिया कि सच्चा राष्ट्र निर्माण तभी संभव है, जब हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिले। यह पहल कंपनी की समावेशी विकास की सोच को दर्शाती है, जहां प्रगति का अर्थ केवल इमारतें नहीं, बल्कि समाज पर सकारात्मक प्रभाव भी है।

इस अवसर पर भूटानी इंफ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष भूटानी ने कहा:

“गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि समानता और गरिमा अधिकार हैं, कोई विशेषाधिकार नहीं। साइबरथम में इन प्रेरक प्रस्तुतियों का आयोजन हमारे इसी विश्वास को दर्शाता है कि असली प्रगति प्रतिभा को सशक्त बनाने और सभी को आगे बढ़ने का मंच देने से आती है। भूटानी इंफ्रा में हम देश का उत्सव, उसके लोगों का उत्सव मनाकर करते हैं।”साइबरथम में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह भूटानी इंफ्रा की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें केवल इमारतें नहीं, बल्कि समुदाय, सामाजिक जिम्मेदारी और समावेशी विकास को भी महत्व दिया जाता है। जब साइबरथम तिरंगे की रोशनी में जगमगाया, तो संदेश साफ था, जहां समावेशिता आगे बढ़ती है, वहीं सच्ची प्रगति होती है।

Related Articles

Back to top button