GautambudhnagarGreater noida news

बिलासपुर नगर पंचायत द्वारा करीब 4 लाख रुपए की धनराशि से होली चबूतरे का कराया जाएगा जीर्णोध्दार,हुआ भूमि पूजन 

बिलासपुर नगर पंचायत द्वारा करीब 4 लाख रुपए की धनराशि से होली चबूतरे का कराया जाएगा जीर्णोध्दार,हुआ भूमि पूजन 

ग्रेटर नोएडा।मंगलवार को बिलासपुर नगर पंचायत चैयरमैन लता चेची के पति संजय भैया चेची ने करीब 4 लाख की धनराशि से होने वाले होली चबूतरे के जीर्णोध्दार का मंतरो उच्चारण के साथ शीला रखकर व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के समक्ष संजय भैया ने कहा कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक होली भारतीय संस्कृति की धरोहर है, सनातन धर्मियों की आस्था से जुड़ा होली चबूतरे के रखरखाव व उसकी सुरक्षा एवम सौंदर्य करण की हम सभी नगर वासियों की जिम्मेदारी है इस दायित्व को हम सबको मिलकर एकता के साथ निभाना होगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, अखंड प्रताप सिंह, विनोद भाटी, अजय कुमार, नगर पंचायत से सरवन कुमार, सरजीत सिंह, नाजिम, सैफी,सभासद मनीष अग्रवाल, मोहित कुमार डॉ वशील सैफी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button