GautambudhnagarGreater noida news

इंस्पेक्टर फ्लाइट इंजीनियर (बी.एस.एफ) बनी भावना चौधरी बेटी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन।

इंस्पेक्टर फ्लाइट इंजीनियर (बी.एस.एफ) बनी भावना चौधरी बेटी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन।

ग्रेटर नोएडा ।भट्टा गांव की बेटी भावना चौधरी पुत्री वीरेशपाल सिंह ने बडी कामयाबी हासिल करते हुए इंस्पेक्टर फ्लाइट इंजीनियर (BSF) में देश की सेवा के लिए जो मुकाम हासिल किया है उससे पूरे समाज और क्षेत्र में खुशी की लहर है आज कनारसी गांव में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने अपनी टीम तथा ग्राम वासियों के साथ बेटी का गुलदस्ता एवं फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर सुखबीर नागर ,मुनीम नागर , नेपाल दरोगा जी, होती लाल मुकेश नागर, योगिंदर नागर ,धर्मवीर पहलवान, चंदर भान प्रधान, नवजीत प्रधान, अंकित नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button