GautambudhnagarGreater Noida

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की यमुना विकास प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों से हुई वार्ता

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की यमुना विकास प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों से हुई वार्ता

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन गौतमबुद्धनगर की मीटिंग यमुना विकास प्राधिकरण कार्यालय मे जिसकी अध्यक्षता अंतराम नागर एव संचालन पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने किया पवन खटाना ने बताया पिछले काफी समय से किसानो की आबादी का निस्तारण नहीं हुआ किसानों को 7% और 10% के प्लॉट अभी तक नहीं दिए गए हैं 64.7% का मुआवजा का वितरण अभी तक नहीं किया गया सुनील प्रधान ने कहा गौतम बुद्ध नगर के युवाओं को रोजगार अभी तक नहीं मिल रहा गौतम बुद्ध नगर के युवाओं को प्राथमिकता पर रोजगार मिलना चाहिए गांवो का विकास शहरीकरण की तरह होना चाहिए था लेकिन वह भी अभी तक नहीं हुआ इन सभी मांगों को हमने रखा था जिस पर आज प्राधिकरण से सीईओ अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने कहा किसने की आबादियों का निस्तारण बोर्ड बैठक के प्रस्ताव में पास कर शासन को भेज दिया गया है जिसका निस्तारण जल्दी हो जाएगा बाकी किसानों का अगली बोर्ड बैठक में प्रस्तावित कर दिया जाएगा पुश्तैनी एवं 2001 से पहले खरीदी हुई जमीन वाले किसानों को 7% के प्लॉट 15 फरवरी के बाद लेटर दे दिए जाएंगे इंटरचेंज अट्टा जगनपुर का 64.7 का मुआवजा जल्दी वितरण किया जाएगा गौतम बुध नगर के युवाओं को नक्शा 11 के आधार पर रोजगार मेला लगाकर रोजगार दिया जाएगा गांव में स्मार्ट विलेज बनाई जा रही है जल्दी टेंडर की प्रक्रिया कर के नए गांव और ले लिए जाएंगे इस मौके पर डीजीएम राजेन्द्र भाटी तहसीलदार सभी लेखपाल के साथ किसान राजे प्रधान अनित कसाना रोबिन नागर रजनीकांत अग्रवाल सुबेराम मास्टर धनीराम मास्टर धर्मपाल बिल्लू चौधरी चंद्रपाल ललित चौहान अविनाश तवर नरेंद्र नागर सचिन सुभाष सिलारपुर अजीपाल नंबरदार इदरीश योगेश संदीप आदि किसान एवं अधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button