भारतीय किसान यूनियन महासभा की दनकौर क्षेत्र के गाँव रिलखा मे हुई बैठक, संगठन का हुआ विस्तार
भारतीय किसान यूनियन महासभा की दनकौर क्षेत्र के गाँव रिलखा मे हुई बैठक, संगठन का हुआ विस्तार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन महासभा की बैठक गाँव रिलखा मे देवेंद्र प्रधान के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन आशु अट्टा ने किया सगठन के राष्ट्रीय महासचिव अरबिन्द सैकेटरी ने कहा बहुत जल्द ही किसानों के मुआवज़े,आबादी निस्तारण युवाओं को रोज़गार सहित अन्य समस्याओं को लेकर व यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी,जेवर टोल सहित टोल प्लाज़ा पर स्थानीय किसानों से टोल बसूला जा रहा है जिसके विरोध मे सभी समस्या को लेकर जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौक़े पर संगठन का विस्तार करते हुए विनोद कसाना को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर को तहसील उपाध्यक्ष सदर,इसतकार तहसील सचिव,समसाद भाटी जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया इस मौक़े पर गीता भाटी,देवेंद्र प्रधान,विपीन राणा,आशु अटटा,दिपक भाटी,सादीक खान,विजेनदर कसाना,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहै