भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में किया जनसंपर्क
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में किया जनसंपर्क
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए सैक्टर सिग्मा-4, सिग्मा-3, बीएसएफ सोसाईटी, पार्श्वनाथ पैनोरमा, डेल्टा -3, एसोटेक स्प्रींग फिल्ड, जीटा -1, अफोर्डेबल हाउसिंग स्वर्ण नगरी, सीनियर सिटीजन होम काम्प्लेक्स, सैक्टर फाई -2, सैक्टर 37, जगत फार्म, एसडीएस एनआरआई रेजिडेन्सी ओमेगा -2, एडब्लूएचओ टाउनशिप गुरजिन्दर विहार, पाई -2, ग्रेटर नोएडा में पहुचकर चुनावी जन सपंर्क के लिए पहुचें जहां पर उनको भारी जन समर्थन मिल रहा है।जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होनें बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांवों में 6.5 करोड की सांसद निधि से सीसी रोड, नाली एवं अन्य विकास कार्य कराए जा रहे है तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भी सैक्टरों एवं गावों में काफी विकास कार्य किए है। अपने जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान सैक्टरवासियांे को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भारत का एक छोटा सा पड़ोसी देश पाकिस्तान है जहां आटा, चावल के दाम आसमान पर हैं परन्तु आपको याद होगा कि कोरोना काल जैसे गंभीर हालात के दौरान हमारे प्रधानमंत्री जी ने भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक को भी भूखे पेट सोने नही दिया, सभी को सूखा अनाज एवं पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया इसके अलावा भी दुनिया के कई देशों को भी भारत ने मदद पहुचाई। यह सब देखकर कई देशों को भारत की प्रगति अच्छी नही लगी, आज से पहले हम जिन देशों के साथ आंख झुकाकर देखते थे, आज हम उन देशों के साथ आखों में आखें डालकर देखते है। आज इसी ताकत को और उचाईयों पर पहुचाने का कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की जोड़ी नेतृत्व प्रदान कर रही हैै उनमें जब राष्ट्रीय लोेकदल जुड़ेगी तो हमारी ताकत और भी मजबूत हो जायेगी। उन्होनें कहा कि हम सब मिलकर फिर से तीसरी बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को चुने और केन्द्र में भाजपा की बहुमत की सरकार बनायें। उन्होनें अपने क्षेत्रवासियों से एक बार पुनः पूर्ण बहुमत के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र में कमल खिलाने की अपील की।इस अभियान के तहत मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा, बलराज भाटी, सेवानन्द शर्मा, सत्ते प्रधान, राजेश शर्मा ओमकार भाटी, संदीप शर्मा, प्रणीत भाटी, इन्दर नागर, देवा भाटी, दीपक भारद्वाज, मोहित सुनपुरा, सतपाल नागर, रवि जिन्दल, सुशील प्रजापति, अर्पित तिवारी, सौरभ सिसौदिया, संदीप शर्मा, भृगुराज रावल, धर्मेन्द्र भाटी, मुकेश शर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।