भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवमतदाता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवमतदाता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवमतदाता सम्मान समारोह में सहभागिता का अवसर मिला। मुख्यतिथि लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा , विशिष्ट अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के साथ 18 वर्ष पूर्ण कर नए मतदाता बने युवाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि नवमतदाता लोकतंत्र की नई ऊर्जा हैं। उनका जागरूक और सक्रिय योगदान ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है। आइए, मतदान को अपना अधिकार ही नहीं, अपना कर्तव्य भी बनाएं। दादरी विधायक तेजपाल नागर जी ने कहा कि नव मतदाता लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद हैं ।जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि नया मतदाता लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी है और यह लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व मतदान है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा 18 वर्ष के युवाओं की नये वोट बनवाने के लिये अपने अपने बूथ पर कोई युवा रह ना जाए उसका फ़ार्म 6 भरवाये उसके जन जागरण अभियान चलायें ।



