भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा द्वारा ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्वामी विवेकानन्द जयंती और महासमूह गान का हुआ आयोजन
भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा द्वारा ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्वामी विवेकानन्द जयंती और महासमूह गान का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा द्वारा ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, ईटा 2 में स्वामी विवेकानन्द जयंती और महासमूह गान का आयोजन किया गया। संगीत शिक्षिका संचारी भट्टाचार्य के संयोजन में राष्ट्रगीत वन्देमातरम तथा सभी बच्चों और शिक्षकों ने “हम करें राष्ट्र आराधन” महासमूह गान गाया। प्रो विवेक कुमार ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बचपन से कुशाग्र नरेंद्र नाथ जब स्वामी रामकृष्ण परमहंस के शिष्य बने तो उन्होंने “मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है” का सिद्धांत सीखा। जिस तरह पक्षी एक पंख से नहीं उड़ सकता उसी तरह समाज भी महिलाओं के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने बच्चों को आवाहन किया कि उठो, जागो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले नहीं रुकना। स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु रॉय ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए़। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और आने वाले हजारों वर्षों तक प्रासंगिक रहेंगे। विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष विवेक अरोरा ने एक उदाहरण के द्वारा अपनी संस्कृति के बारे में समझाया कि स्वयं अपने लिए करना और खाना यह मनुष्य की प्रकृति है, दूसरों का छीनकर खाना विकृति है और समाज के साथ मिल बांटकर खाना, यही हमारी संस्कृति है। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर सुशीला, बबीता, तमन्ना, रवि मेहरा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



