GautambudhnagarGreater noida news

हुसैनीवाला के भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर गूंजा “भारत माता की जय” और “इंकलाब जिंदाबाद” का जय घोष । शहीद प्रेरणा स्थल से पूरे जोश के साथ प्रारंभ हुई जय हो संस्था की प्रेरणा यात्रा

हुसैनीवाला के भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर गूंजा “भारत माता की जय” और “इंकलाब जिंदाबाद” का जय घोष

शहीद प्रेरणा स्थल से पूरे जोश के साथ प्रारंभ हुई जय हो संस्था की प्रेरणा यात्रा

बीएसएफ के अधिकारियों ने रज धूली के कलश को नमन कर संस्था को सौंपा

देर शाम को क्रांति धरा मेरठ में पहुंचेगी ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा

ग्रेटर नोएडा।जय हो एक सामाजिक संस्था द्वारा निकाली जा रही ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा आज गुरूवार प्रातः हुसैनीवाला स्थित शहीद प्रेरणा स्थल से प्रारंभ हुई। इस दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों के द्वारा रज धूली को नमन कर शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी के कलश संस्था के सदस्यों को सौंपे गए। जिसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा सतलुज नदी का जल भरा गया और यात्रा को भारत माता के जय घोष के साथ प्रारंभ किया गया।

जय हो एक सामाजिक संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा ने बताया कि आजादी के महापर्व के अवसर पर जिले में ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा निकाली जा रही है। जिसके लिए संस्था के पांच सदस्य अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट के नेतृत्व में कपिल शर्मा एडवोकेट, परमानंद कौशिक एडवोकेट, संदीप भाटी एवं सचिन शर्मा 12 अगस्त की शाम को दादरी शहीद स्तंभ से पंजाब के हुसैनीवाला के लिए रवाना हुए थे। जिनके द्वारा आज गुरूवार को हुसैनीवाला स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी के समाधि स्थल से उनकी रज धूली लेकर और सतलुज नदी का जल लेकर प्रेरणा यात्रा को प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट महेश वर्मा जी ने अपनी टीम की तरफ से संस्था के सदस्यों का स्वागत किया। जिसके बाद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर निहाल सिंह एवं उनके साथियों के द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधी पर संस्था के सदस्यों के साथ नमन किया। जिसके उपरांत बीएसएफ के जवानों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की रज धूली के कलश तैयार कर उन्हें नमन करते हुए संस्था के पांच सदस्यों को सुपुर्द किया। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने संस्था को तिरंगा भेंट करते हुए भारत माता की जय का घोष किया। वहीं इस अवसर पर बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट महेश वर्मा ने संस्था की इस सोच व कार्यों की मुक्त स्वर से प्रशंसा की और कहा कि निश्चय ही संस्था का यह कार्य समाज को और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा।

Related Articles

Back to top button