GautambudhnagarGreater noida news

बांजरपुर गांव में महाशिवरात्रि के दौरान विनित प्रधान के नेतृत्व में भंडारे का हुआ आयोजन

बांजरपुर गांव में महाशिवरात्रि के दौरान विनित प्रधान के नेतृत्व में भंडारे का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा । बांजरपुर में पवित्र सावन माह में भगवान शिव की अनंत महिमा का गुणगान करते हुए शिवरात्रि के पावन पर्व पर गांव में भंडारे का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पवित्र अवसर पर गांव के श्रद्धालुओं, युवाओं और बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था।सुबह होते ही कांवड़ यात्रा का शुभारंभ मनमोहक झांकियां डीजे के साथ गांव के प्राचीन शिव मंदिर से हुआ।

सैकड़ों की संख्या में भक्तों की टोली हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ पवित्र गंगाजल लेने निकली। श्रद्धालुओं ने संपूर्ण ग्राम एवं प्रमुख स्थानो से पैदल यात्रा कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भंडारे में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों ने मिलकर सेवा भाव से प्रसाद परोसा। इस मौके पर उन्होंने कहा की भगवान शिव को देवों के देव महादेव कहा जाता है। वे संहारक हैं तो कल्याणकारी भी। वे ही काल के स्वामी हैं और करुणा के सागर भी। मान्यता है कि सावन के महीने में शिव की पूजा करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। कांवड़ यात्रा कर गंगाजल चढ़ाने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।

Related Articles

Back to top button