कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा।
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा।
ग्रेटर नोएडा ।एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन गुरुवार को कलश यात्रा सुबह 10 बजे से ढोल नगाड़ों के साथ पूरे सेक्टर में निकाली गई ।जिसमे शहर से आई महिलाओं ने भाग लिया । श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास साध्वी प्रीति पाराशर द्वारा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक श्री पीपल महादेव मन्दिर डेल्टा 1 में किया गया । भागवत में माहात्म्य का वर्णन किया गया ।श्रीमद्भागवत महापुराण का महत्व या महिमा, जिसका वर्णन भगवान के दिव्य ज्ञान और उनके चरित्र की श्रेष्ठता को समझने के लिए किया जाता है। यह कथा के दिव्य ज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रतीक है। जो लोगों को सांसारिकता से परे ले जाती है। भागवत कथा में मुख्य यजमान ओमप्रकाश पूनम अग्रवाल, बबीता बंसल , सरोज तोमर , रश्मि त्यागी , सीमा बंसल, सरोज अरोड़ा, विनीता शर्मा, मीनाक्षी माहेश्वरी, रश्मि जिंदल, नीलम मिश्रा , बबीता वर्मा , ललिता चौहान , संगीता सक्सेना, सुमन विष्ट, शरद त्यागी , मुकुल गोयल आदि उपस्थित रहे ।