GautambudhnagarGreater noida news

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा में नारद मोह का सुंदर मंचन 

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा में नारद मोह का सुंदर मंचन 

ग्रेटर नोएडा ।परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में तथा अध्यक्ष आनंद भाटी के मार्गदर्शन में भगवान श्री राम की लीला मंचन के दूसरे दिन अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि मंचन में मुख्य लीला नारद मोह जिसमें भगवान नारद को अपने तप का अभिमान हो जाता है बहुत सारी अप्सराओं ने प्रयास किया स्वयं कामदेव ने प्रयास किया और अंत में कामदेव को घुटने टेकने पड़े और इस बात से भगवान नारद का अहंकार पुष्ट हो जाता है जब अहंकार चरम पर होता है तो मन किसी की नहीं सुनता भगवान नारद ने ना भगवान शिव की सुनी ना ब्रह्मा जी की सुनी और सीधे भगवान विष्णु के पास यह वृतांत सुनाने पहुंच गए भगवान विष्णु अपने भक्त को कैसे छोड़ देते उनके अहंकार से मुक्ति दिलाने के लिए एक अद्भुत माया का दृश्य मनमोहक रहा। कैसे भगवान विष्णु से रुष्ट होकर भगवान नारद उनको श्राप देते हैं। इस कहानी का पूरा संबंध भगवान श्रीराम के अवतार से है यह पूरी लीला बहुत बड़ी सीख और सामाजिक मार्गदर्शन देने वाली रही इसकी बड़ी सुंदर झांकी प्रस्तुत हुई आज देवा सुर संग्राम का भी दृश्य बड़ा मनमोहक रहा है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक शोहरतगढ़ श्रीमान विनय वर्मा और विशेष अतिथि एन पी सिंह अध्यक्ष DDRWA रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर, धीरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, सतीश भाटी, दिनेश गुप्ता, पवन नागर, बालकिशन सफीपुर, धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गौतम, योगेंद्र भाटी, मनीष डाबर, रोशनी सिंह, चैन पाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ,उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी, सत्यवीर मुखिया, फिरे प्रधान, पी पी शर्मा, सुनील बंसल, महेश कमांडो, सचिव एडवोकेट विमलेश रावल, ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह, गीता सागर, यशपाल नागर, तेजकुमार भाटी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button