DankaurGreater NoidaGreater noida news

दनकौर के मेले में दिल्ली के कलाकारों द्वारा द्रोण नाट्यशाला पर श्रीकृष्ण लीला और झलकारी बाई नाटक का सुंदर चित्रण।

दनकौर के मेले में दिल्ली के कलाकारों द्वारा द्रोण नाट्यशाला पर श्रीकृष्ण लीला और झलकारी बाई नाटक का सुंदर चित्रण।

शफी मौहम्म्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आजकल दनकौर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला चल रहा है वहां पर श्री द्रोण नाट्यशाला पर आजकल नाटकों का मंचन किया जा रहा है इस मातृशाला पर श्री कृष्ण लीला और झलकारी बाई नाटक का सुंदर चित्रण किया गया इसमें भारी भीड़ जुटी। इस बारे में श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मनीष मांगलिक ने बताया कि इस बार दिल्ली के कलाकारों द्वारा नाटकों का मंचन किया जा रहा है। कमला शंकर धनवंती देवी फाउंडेशन जो विगत 15 वर्षों से अभिनय कला शंकर शिक्षा एवं नाट्य मंचन में कार्य करती रही है संस्था के निर्देशक प्रसून नारायण श्रीवास्तव एवं अरविंद सिंह चंद्रवंशी हैं जिन्होंने कई नाटकों का मंचन किया है और उन नाटकों को दर्शकों के द्वारा सराहा भी गया है। मुख्य नाटक है दुखवा में बेताल रतिया, मेरे भाई मेरे दोस्त, सीढ़ियां, बच्चे, उठालो ,असद के एक दिन ,कथा एक कंस की और भी बहुत से नाटक है और वर्तमान में दनकौर में आयोजित मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात नाटकों का मंचन हो रहा है जिनमें पहले दो दिन बीत चुके हैं और इन दो दिन में कृष्ण लीला बैजू बावरा एवं ऐतिहासिक नाटक झलकारी बाई नाटक हुए ।आगामी दिनों में भगत सिंह नाटक और दूसरा मराठी नाटक जिसका निर्देशन हिमांशु

हिमानिया ने किया है और समापन में वीर हकीकत राय और पृथ्वीराज चौहान नाटक है। नाटकों में संगीत निर्देशन प्रसू नारायण श्रीवास्तव का है प्रकाश परिकल्पना धीरेंद्र कुमार ने किया प्रमुख पात्र है हिमांशु हिमालय मुद्रा, सौरभ मनी, हिमांशु पाल राकेश, अकबर ,राकेश, अमित सैफी, गौरव ,निशा, ऋतिक शिवम, शशि, गुलशन ,दिव्या, मिनिस्टर शिवम, राघव, राहुल प्रतीक ,नारायण ,अभिषेक प्रियांशु, अमित, प्रगति आदि कलाकार है जिन्होंने कई फिल्मों,सीरियल और वेब सीरीज में भी कार्य कर चुके हैं और बहुत ही सुलझे हुए कलाकार हैं

Related Articles

Back to top button