दनकौर में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में अभिमन्यु वध का सुंदर चित्रण
दनकौर में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में अभिमन्यु वध का सुंदर चित्रण
ग्रेटर नोएडा।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले दनकौर में चल रहे भव्य प्रोग्राम में रविवार को द्रोण नाट्य मंडल ने अपना नाटक वीर अभिमन्यु का मंचन किया जिसका फीता प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल द्रोण गौशाला समिति के द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर द्रोण गौशाला की तरफ से सुशील मांगलिक, पवन तायल, मनोज त्यागी, मुकेश कुमार जैन, शैलेंद्र गोविल,सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा व नगर पंचायत दनकौर के चेयरमैन के प्रतिनिधि पुत्र दीपक सिंह मौजूद रहे। इस बारे में मनोज त्यागी ने बताया कि नाटक वीर अभिमन्यु कौरव और पांडवों पर आधारित है जिसमें श्री कृष्ण के कहने पर अर्जुन सन सप्तकों के भ्रमण करने के लिए चले जाते हैं और इधर कौरव द्रोणाचार्य को साथ में लेकर एक चक्रव्यूह की रचना कर देते हैं और द्रोणाचार्य प्राण कर लेते हैं कि उसे चक्रव्यूह में पांडव के किसी वीर का मरण होगा क्योंकि पांडवों की तरफ तरफ से इस चक्रव्यूह का भेदन केवल अर्जुन ही कर सकते थे तो कौरवों को उनका कोई खतरा नहीं था लेकिन अर्जुन के पुत्र जो 16 वर्ष के थे वीर अभिमन्यु प्राण कर लेते हैं कि वह इस चक्रव्यूह का वेदन करेंगे लेकिन द्रोणाचार्य के बने हुए चक्रव्यूह को केवल अर्जुन ही भेदन कर सकता था इसीलिए अभिमन्यु ने चक्रव्यूह में जाने के पश्चात अपने प्राणों की आहुति दे दी इसी के ऊपर इस नाटक का आधार रखा गया था इस नाटक में श्री कृष्ण का अभिनय सचिन गोयल,अर्जुन का अभिनय सक्षम गर्ग,द्रोणाचार्य मनीष गर्ग,दुर्योधन गोपाल योगी,जयद्रथ संदीप भट्ट ,दुशासन अंकुर गोयल और युधिष्ठिर का अभिनय श्रीचंद गोयल और वीर अभिमन्यु का अभिनय दक्ष प्रजापति ने किया