ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 में आर०डब्ल्यू० ए० द्वारा गेट न०-4 का कराया गया सौंदर्यीकरण
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 में आर०डब्ल्यू० ए० द्वारा गेट न०-4 का कराया गया सौंदर्यीकरण
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर गामा-1 में आर०डब्ल्यू० ए० द्वारा गेट न०-4 का सौंदर्यीकरण कराया गया जिसमें नये गार्ड रूम का शौचालय सहित निर्माण कार्य एव पीने के पानी के लिए आर०ओ० सिस्टम लगवाकर सेक्टरवासियो की सेवा में समर्पित कर दिया गया है! उक्त के संबंध में सेक्टर गामा -1 में एक कार्यक्रम किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र भाटी उपमहाप्रबंधक यीड़ा, मनोज भाटी(बोड़ाकी) अध्यक्ष आर०डब्लू०ए०, रणवीर भाटी प्राचार्य, पी०सी० शर्मा एड०, राजू नागर,पूर्व अध्यक्ष महासचिव राजेंद्र नागर,सरंक्षक सन्तराम भाटी एड़० महासचिव सतेंद्र भाटी ऐमनाबाद, उपाध्यक्ष ठा० दलवीरएड०, विपिन शिसोदिया ,कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान सुरक्षा अधिकारी अनिल चेची एड० लोकेश शर्मा अमरजीत भाटी सुदेश पवार , तेज़पाल भाटी सुरेन्द्र शर्मा, मनोज भाटी(रामपुर), जे०पी० एस० रावत, अशोक यादव , राजीव रंजन कैप्टन मलख़ान , अनिल चौहान अनिल वीरेंद्र चेची, एच०एस० यादव दरोग़ाजी राघवेंद्र गुप्ता संजय पराशर, रमेश जी , बच्चीराम रतूड़ी परमजीत भाटी आशीष यादव एड० मनीष तिवारी एड० व अन्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे।