GautambudhnagarGreater Noida

सावधान।तंत्र-मंत्र से पैसे दुगुना करने का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह है सक्रिय, गिरोह के चार लोग नोएडा में गिरफ्तार 

सावधान।तंत्र-मंत्र से पैसे दुगुना करने का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह है सक्रिय, गिरोह के चार लोग नोएडा में गिरफ्तार 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। थाना फेज 1 पुलिस ने द्वारा धोखाधड़ी करके टप्पेबाजी करने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तंत्र-मंत्र से पैसे दुगुना करने का झांसा देकर एक महिला को ठगने वाले इस गिरोह के विजय कुमार, शेहरून, शेर मौहम्मद, मिथुन को सेक्टर 10 बिजलीघर के गेट के आगे पार्क के सामने से पुलिस गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तन्त्र-मन्त्र का सामान, माला, कपड़ा मूर्ति, कैश, गाड़ी व 2 चाकू बरामद हुआ है।सेक्टर 9 निवासी ने 2 दिसंबर को फेज 1 थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी थी कि कुछ लोग उकी पत्नी से कर धोखाधड़ी करके एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज जांच पड़ताल कर रही ही थी। फेज ने थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 30 नवंबर को नोएडा सेक्टर 10 में घूम रहे थे। तभी शिकायकर्ता की पत्नी स्वानी सेक्टर 9 की तरफ जा रही थी। तभी आरोपियों ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी।गाड़ी से उतरकर आरोशेर व मिथुन महिला से मन्दिर का पता पूछते हुये उससे बाते करने लगे। इसी दौरान परिवारिक समस्या से निजात दिलाने की बात कहकर दोनों आरोपी महिला को देवी माता की मूर्ति दिखायी। इसके साथ ही रूद्राक्ष माला, सिन्दूर आदि महिला के सिर पर घुमाकर प्लास्टिक की डिब्बी से फास्फोरस का

टुकड़ा निकाल कर उस पर पानी डालकर जलाकर दिखाया। इससे महिला आरोपियों के झांसे में आ गयी ।इसके बाद आरोपी महिला को रुपये दोगुना करने की बात बतायी। इस पर महिला इन आरोपियों की बातों में आकर अपने घर से एक लाख रुपये लेकर आ गयी। इसके बाद पीड़िता महिला के पैसे लेकर उसे एक पत्थर देकर कुछ दूरी पर फेंकने के लिए कहा। जैसे ही महिला पत्थर फेंकने गई तो पास में ही गाड़ी लेकर साथियों के साथ फरार हो गए

गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी गुडगांव से दस हजार ,अठारह हजार , पन्द्रह हजार , तेहीस हजार रुपये व करनाल रोड से सोलह हजार रूपये व कापसहेडा से तेरह हजार व दिल्ली सदर बाजार से चोदह हजार रूपये व नरेला से अठारह हजार व गाजियाबाद से बाईस हजार रूपये विभिन्न लोगो से तन्त्र मन्त्र दिखाकर ठगे थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button