दिव्य वाटिका में बसंत उत्सव व होली मिलन समारोह हुआ आयोजित शैलेन्द्र भाटिया भी हुए शामिल,चेतन बिस्मिल ने देशभक्ति और होली के गीत गाए
दिव्य वाटिका में बसंत उत्सव व होली मिलन समारोह हुआ आयोजित शैलेन्द्र भाटिया भी हुए शामिल,चेतन बिस्मिल ने देशभक्ति और होली के गीत गाए
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर स्थित दिव्य वाटिका में बसंत उत्सव व होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सेक्टर ओमेगा की सभी सोसाइटियों व प्रतिष्ठानों के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने कांजी- वड़ा, गुजिया के साथ मधुर संगीत का आनंद लिया । इस वाटिका की देखभाल करने वाली टीम दिव्य शक्ति के बच्चों को उपस्थित प्रमुख लोगों द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए ।कार्यक्रम के संयोजक व दिव्य शक्ति के कॉर्डिनेटर पर्यावरण प्रेमी ओम रायज़ादा ने बताया कि हम लोगों ने ओमेगा 1 स्थित इस ग्रीन बेल्ट में जुलाई, 2024 में क़रीब 100 पौधे लगाए थे ।आज सात से अधिक महीने बीत जाने के बाद 90 प्रतिशत से अधिक पौधे जीवित हैं । इस सफलता का सारा श्रेय दिव्य शक्ति के बच्चों को जाता है ।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में श्योरान स्कूल के उदयवीर सिंह व प्रकाश हॉस्पिटल के डॉक्टर चौहान सहित सभी सोसाइटीज के पदाधिकारी उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम के एक अन्य अतिथि शैलेन्द्र भाटिया, जो यमुना ऑथोरिटी के ओएसडी व जेवर हवाई अड्डे के नोडल ऑफिसर भी हैं, बड़ी ही सादगी व पूरे मन से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । अपने उद्वोधन में भाटिया ने पेड़ों के महत्व व होली के बारे में लोगों को बताया । उन्होंने कहा कि इस होली, रंग का पहला टीका आप उसे लगाएं जिससे आपके रिश्ते ठीक न हों । उन्होंने कहा कि होली मतभेद भुला कर जीवन शुरू करने का त्यौहार है ।कार्यक्रम में एक्टिव सिटीजन के आलोक सिंह व हरेंद्र भाटी, राम लीला कमेटी के विजेंद्र आर्य व सौरभ बंसल के साथ एन के मिश्र, उदय सहाय, अंजू पुंडीर,सुब्रत कुमार दत्ता, रमेश प्रेमचंदानी, बी एस परिहार, समरजीत भट्टाचार्य, प्रथमेश पुरकायस्था, हरि गौड़ इत्यादि उपस्थित हुए ।कार्यकम के मुख्य भाग में खुर्जा से आए गायक चेतन बिस्मिल ने देशभक्ति और होली के गीत गाए । उन्हें तबले पर संगत रेहान मुस्तफा ने दी ।