GautambudhnagarGreater noida news

सिटी हार्ट अकैडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व,सिटी हार्ट स्कूल में मनाई बसंत पंचमी पर्व व सुभाष चंद्र बोस जयंती 

सिटी हार्ट अकैडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व,सिटी हार्ट स्कूल में मनाई बसंत पंचमी पर्व व सुभाष चंद्र बोस जयंती 

ग्रेटर नोएडा ।दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में सुभाष चंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया की बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चे व समस्त स्टाफ पीले वस्त्र धारण करके स्कूल पहुंचे। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी व प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की। सभी ने माँ सरस्वती गीत गाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। स्कूल के बच्चों ने मां सरस्वती के गुणगान में नृत्य प्रस्तुत कर मां को प्रसन्न करने का प्रयास किया। आज के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म दिवस भी है, जिसे बच्चों व समस्त अध्यापकों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर धूमधाम से मनाया। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी को बसंतपंचमी की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान सभी बच्चे व अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button