बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज, अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी, उमेश कुमार भाटी और अलबेल भाटी हैं प्रत्याशी
बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज, अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी, उमेश कुमार भाटी और अलबेल भाटी हैं प्रत्याशी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव प्रत्येक साल दिसंबर माह में होता है। पिछले साल की तरह इस साल भी बार एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार सामने आए हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर भी उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं। अब अध्यक्ष और सचिव के पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अब प्रचार में जुट गए हैं और अधिवक्ता वोटरों को अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं हालांकि हाईकोर्ट ने चुनाव के दौरान कुछ पाबंदियां भी लगाई है। हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई पाबंदियों के अनुसार कोई भी प्रत्याशी अपने नाम का प्रचार बोर्ड, छोटे बड़े होर्डिंग्स को कोर्ट परिसर में नहीं लगाएंगे। इसके लिए भोजन आदि के लिए लगाया जाने वाला टैंट भी कोर्ट परिसर में नहीं लगाया जा सकेगा। चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी प्रत्याशी अनावश्यक खर्च नहीं करेंगे। हालांकि अभी तक चुनाव कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रत्याशियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए प्रमेंद्र भाटी,अलबेल भाटी,उमेश भाटी,मनोज भाटी और सचिव पद के लिए चुनाव लड़ चुके रजत शर्मा, चुनाव लड़ चुके अजीत नागर,उधम तोंगड़,धीरेंद्र भाटी प्रत्याशी हैं जो अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जनसंपर्क में जुटे हैं अध्यक्ष प्रत्याशियों में मनोज भाटी और परमिंदर भाटी जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि उमेश भाटी भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं वहीं सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे रजत शर्मा और अजीत नागर भी चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि सभी अभी जनसंपर्क में जुटे हैं लेकिन अधिवक्ता अभी अपने पत्ते खोलने के लिए तैयार नहीं है वैसे भी यह चुनाव बाद गंभीर चुनाव होता है क्योंकि अंतिम समय तक भी अधिवक्ता किसी को ज़ाहिर तक नहीं होने देते कि कौन किसके साथ है अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनावी सरगर्मियां और तेज हो जाएंगी उम्मीद है चुनाव बड़ा रोचक होगा