आज़ाद मलिक बने गौतमबुद्ध नगर अखिल भारतीय तेली महापंचायत के जिला अध्यक्ष। सकारात्मक सोच से ही समाज मे परिवर्तन लाया जा सकता है :- आज़ाद मलिक
आज़ाद मलिक बने गौतमबुद्ध नगर अखिल भारतीय तेली महापंचायत के जिला अध्यक्ष
सकारात्मक सोच से ही समाज मे परिवर्तन लाया जा सकता है :- आज़ाद मलिक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय तेली महापंचायत के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी मुहम्मद अहमद ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको एवं संरक्षक पूर्व मंत्री राजस्थान अशरफ अली खिलजी की संतुति पर अखिल भारतीय तेली महापंचायत के 15 जिला अध्यक्ष की पहली सूची जारी करते हुए दादरी निवासी आज़ाद मलिक को गौतमबुद्ध नगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रभारी मुहम्मद अहमद ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गण को जिला कमेटी के गठन के साथ ही सभी तहसील नगर पालिका नगर पंचायत ब्लॉक और ग्राम स्तर पर संगठन बनाने के निर्देश दिए हैँ।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आज़ाद मलिक ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय तेली महापंचायत समाज के लोगों की सोच को सकारात्मक बनाने के लिए संघर्ष करेगी क्योंकि सकारात्मक सोच के बिना कोई समाज संगठित नहीं हो सकता और ना ही नकारात्मक सोच से कोई तहरीक या संगठन चलाया जा सकता है।तेली मलिक समाज में पिछले दो दशक से शिक्षा का स्त्रर काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है परन्तु समाज का शिक्षा पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने के संघर्ष किया जायेगा क्यों कि शिक्षित समाज ना सिर्फ जागरूक होता बल्कि अंधविश्वास और रूढ़िवादी परम्पराओ से भी दूर हो जाता है तथा शिक्षा से ही सरकारी सेवाओं में भागीदारी सुनिश्चित होती है।अखिल भारतीय तेली महापंचायत समाज मे फैली कुरीतियों और गलत परम्पराओ भी खत्म करने को प्रयासरत रहेगा।आज़ाद मलिक ने कहा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जिला अध्यक्ष जैसी महत्पूर्ण ज़िम्मेदारी देकर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरेगें