Greater Noida

वैश्विक हाथ धुलाई दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित।

वैश्विक हाथ धुलाई दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा । एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा विश्वनारी अभ्युदय संस्थान के साथ मिलकर ए सी ई सोसाइटी, नोएडा में वैश्विक हाथ धुलाई दिवस मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के लिए हाथ की स्वच्छता के महत्व को याद दिलाना रहा। कार्यक्रम का उदघाटन जनरल के के अग्रवाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रबंधक गिजाला ने इस अद्भुत मौके पर लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए हाथों को साफ रखने के महत्व पर चर्चा की साथ ही बताया की हाथ साफ़ रखना कीटाणुओं के फैलाव को रोकने और बीमारी रोकने में सहायता के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। कार्यक्रम में वीडियो और फ्लिपबुक के माध्यम से भी हाथो की स्वच्छता व हाथ धोने के सही तरीके के बारे में जागरूक किया गया।समन्वयक विशाखा ने हाथ धोने के छ: चरण (SUMANK STEPS) प्रतिभागियों को बताए। साथ ही समन्वयक रेखा ने शपथ ग्रहण कराई “हम ये शपथ लेते हैं की अब से अपने हाथो को साफ पानी साबुन या हैंडवाश से धोएगे”। हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत प्रतिभागियों ने अपने हस्ताक्षर करके यह निश्चय किया की अब से हम अपने हाथो को सही तरीकों से धोएंगे व स्वच्छता का पूरा ध्यान देंगे।कार्यक्रम के अन्त में वाई एस रावत जी ने भी प्रतिभागियों को हाथो की स्वच्छता के महत्व पर विस्तार ने जानकारी सांझा की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनारी अभ्युदय संस्थान से अध्यक्ष अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष नीता दुबे वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक मधु रावत, सदस्य अनामिका त्रिपाठी व दीक्षा दावे का महतवपूर्ण योगदान

रहा।

Related Articles

Back to top button