GautambudhnagarGreater Noida

दनकौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम,”नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दिया संदेश”

दनकौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम,

“नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दिया संदेश”

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फ़सल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनऔषधि योजना और पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना जैसी मूलभूत सुविधाएँ देकर उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाने का काम किया है। गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को बढ़ाने व इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गयी है। रविवार को ज़ेवर विधानसभा की नगर पंचायत दनकौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “मोदी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं गरीब कल्याण के जीवन को खुशहाल बनाने में मददगार साबित हो रही हैं।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां तत्कालीन सरकारों में आए दिन बहन-बेटियों के साथ अप्रिय घटनाएं हुआ करती थी और आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसी की हिम्मत नहीं है कि अगर कोई किसी व्यापारी, कमज़ोर अथवा बहन बेटी की तरफ आंख उठाकर भी देख सके। यह बदलाव है, उस सोच का, जो सोच भारत को विश्व गुरु बनाना चाहती है। यह क्षेत्र पुरानी सरकारों की नीतियों की वजह से उजड़ने लगा था, लोग पलायन करने लगे थे, लेकिन देश 2014 के बाद और 2017 के बाद उत्तर प्रदेश प्रगति और उन्नति की तरफ़ अग्रसर है। इस मौके पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्लास्टिक और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसी योजनाओं पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर नगर पंचायत दनकौर की अध्यक्ष राजवती देवी व उनके पुत्र दीपक सिंह तथा अधिशासी अधिकारी सीमा राघव के साथ साथ सभी सभासद व कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्र के वीरे कसाना, संजय शर्मा, जितेन्द्र नागर गौरव सिंह, अजय कुमार, नीरज शर्मा, हेमंत, शैलेन्द्र गोविल आदि अनेकों लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button