GautambudhnagarGreater noida news

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के अवेयरनेस प्रोग्राम का इननोवेटिव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में हुआ आयोजन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के अवेयरनेस प्रोग्राम का इननोवेटिव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।इननोवेटिव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 20 नवम्बर 2025 को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा एक महत्वपूर्ण अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में IGNOU रीजनल सेंटर नोएडा से सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. सिरान मुखर्जी तथा डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अंजना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की अकादमिक डायरेक्टर डॉ. तितिक्षा शर्मा द्वारा अतिथियों के औपचारिक स्वागत के साथ हुआ। उन्होंने IGNOU के शैक्षिक योगदान, विशेष रूप से ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा पद्धतियों से जोड़ते हैं और उन्हें विविध क्षेत्रों में सीखने के अवसर प्रदान करते हैं।इसके उपरांत डॉ. सिरान मुखर्जी ने IGNOU द्वारा संचालित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कार्यक्रमों के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कोविड-19 के बाद उभरे हाइब्रिड मोड ऑफ एजुकेशन की आवश्यकता और प्रभाव को समझाया तथा बताया कि IGNOU वर्तमान में लगभग 300 से अधिक कार्यक्रम विभिन्न विषयों में संचालित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पोर्टल के उपयोग, सुविधाओं और उपलब्धता के बारे में भी अवगत कराया।इसके पश्चात डॉ. अंजना ने फोरेंसिक साइंस, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR), ह्यूमन राइट्स तथा लॉ से संबंधित विशेष कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया की सरलता पर भी प्रकाश डालते हुए छात्रों को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने IGNOU की इस पहल को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए भविष्य में ऐसे अधिक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। यह अवेयरनेस प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सूचनाप्रद और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button