ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी में दहेज के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान । बेटी सौदा नहीं इज्ज़त है।हाजी शहाबुद्दीन
ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी में दहेज के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान
बेटी सौदा नहीं इज्ज़त है।हाजी शहाबुद्दीन

ग्रेटर नोएडा ।हाजी साबू बिरयानी वाले कि तरफ़ से दहेज़ का बॉयकॉट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी में न दहेज़ दिया जाएगा,न दहेज़ लिया जाएगा एक पैग़ाम दिया गया उसका जनता ने काफी समर्थन दिया इस मौके पर हाजी साबू ने कहा बेटी सौदा नहीं इज्ज़त है।लोगों ने कहा इस तरह का जागरूक अभियान चलता रहना चाहिए समाज के अंदर इस तरह से एक अच्छा पैग़ाम जाएगा और समाज के अंदर से ये फ़िज़ूलख़र्ची ओर दिखावा खत्म होगा दहेज़ के खत्म होने से काफ़ी ग़रीब बच्चों के हाथ पीले हो जाए।इस मौक़े पर दहेज़ बॉयकॉट जागरूक अभियान को चलाने वाले हाजी साबू बिरयानी वाले,कारी अब्दुल कादिर क़ासमी,अरमान चौधरी, सलमान पहलवान कबाब वाले, आदिल चौधरी, आसिफ खान ,सरवर, मुस्तकीम खान, आमिर, समीर अहमद सहित काफी युवा बड़े बुजुर्ग आदि मौजूद रहे



