बादलपुर स्थित कु. मायावती राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
बादलपुर स्थित कु. मायावती राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को लगायी जाने वाली निशुल्क HPV वैक्सीन हेतु जागरूकता अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर के बादलपुर स्थित कु. मायावती राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर मे सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे उपस्थित छात्राओं को रेनूबाला शर्मा प्रिंसीपल छवि सिंह और अनिल भाटी ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-कारण और उपचार के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया।
रेनूबाला शर्मा ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जानकारी देते हुए इसे एक खतरनाक जानलेवा बीमारी बताया और इससे संबंधित किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराकर इसका उपचार कराया जाना चाहिए और HPV वैकसीन जरूर लगवानी चाहिए। अनिल भाटी ने कहा कि जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर और नोएडा मिंट के द्वारा महिलाओ को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा को लेकर लगाई जाने वाली मुफ्त HPV वैक्सीन एक जीवन रक्षक पहल है। सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। बच्चियों को टीकाकरण, कैंसर पर कार्य करने वाली संस्था ब्यूटीफुल टुमारो द्वारा किया जायेगा। कार्यशाला मे संस्थापक डा.राहुल वर्मा, विजय तंवर, किरन त्यागी और डा. ओमवीर बघेल आदि सदस्य मौजूद रहे।