GautambudhnagarGreater Noida

एशियन पेंट्स एवं उन्नयन समिति द्वारा सलेमपुर गांव में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर समुदाय को किया गया जागरूक।

एशियन पेंट्स एवं उन्नयन समिति द्वारा सलेमपुर गांव में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर समुदाय को किया गया जागरूक।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अंतर्गत सलेमपुर गांव में जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक मंजरी द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन गर्भनिरोधक और परिवार नियोजन के महत्व को जागरूक करने के लिए समर्पित है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या विस्फोट, परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है। विश्व जनसंख्या दिवस 2024 की थीम है “किसी को पीछे न छोड़ना, सभी की गिनती करना”। ये थीम दुनिया में मौजूद लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जनसंख्या डेटा एकत्र करने के महत्व पर प्रकाश डालती है l उप स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के सी० एच०ओ० नरेश ने बताया कि परिवार नियोजन सिर्फ महिलाओं तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए इसमें पुरुषों की भी भागीदारी होनी चाहिए और पुरुषों द्वारा परिवार नियोजन के साधन एवं उपाय को अपनाया जाना चाहिएl उन्होंने पुरुषों को कार्यक्रम में कंडोम भी वितरित किएl इसी क्रम में गांव की आशा कार्यकर्ता रजनी पाराशर, रजनी भाटी एवं क्रेश ने प्रजनन आयु समूह की महिलाओं को माला _एन तथा छाया पिल भी वितरित किए l कार्यक्रम के अंत में उन्नयन समिति की रेखा एवं अंजू ने रैली के द्वारा गांव के लोगों को बताया कि “दो ही बच्चे ही अच्छे”, “छोटा परिवार सुखी परिवार” जैसे नारे के माध्यम से जागरूक किया l कार्यक्रम में कुल 70 लोगों की उपस्थित रही l

Related Articles

Back to top button